Artificial Intelligence for Today's Business - Servozmi Technology
क्या AI, Business Process को Replace कर देगा ?
AI आपके सम्पूर्ण Business Experience को productive बनाने मे लाभकारी हो सकता है ।
लेकिन क्या वो human/employees को replace कर देगा?
AI productivity बढ़ाने मे अवश्य मदद कर सकता है पर साथ ही Human को अपनी जागृतता और असीम बुद्धि मत्ता को उजागर करने मे दिशा निर्देश कर सकता है। मानव चेतना का कोई विकल्प नहीं ।
यही मानव चेतना AI मे नहीं, ना ही वो भावनाओ की पराकाष्टा को समझ सकता है।
AI, human की creativities को compile कर, arrange कर, real-time पे productivity/efficiency से साझा करता है।
भारत जैसे देश मे, युगों से advanced technology का उपयोग, सबकी well-being के लिए किया गया है।
इंसान और मशीन मे सबसे बड़ा अंतर होता है - संवेदना।